{"vars":{"id": "125777:4967"}}

जनकल्याण हेतु समर्पित न्यू रोशनी कल्याण सेवा संस्थान का विधायक व्यास करेगे फीता काटकर उद्घाटन

 
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर में जल्द ही  न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का होने जा रहा है शुभारंभ,,बीकानेर पश्चिम विधायक फीता काटकर करेगे उद्घाटन। सोमवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी जानकारी।

 न्यू रोशनी जनकल्याण सेवा संस्थान बीकानेर का भव्य उद्घाटन समारोह दिनांक  25 मई 2025* को आयोजित होने जा रहा है । इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्विम विधायक जेठानंद व्यास फीता काट करेगे उद्घाटन 

साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री  गोविंदराम मेघवाल,पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी,रामलाल जी भोभरिया जिला अध्यक्ष श्री कुम्हार महासभा,बीकानेर पूर्व की विधायक  सिद्धि कुमारी, पूर्व मंत्री डॉ बुलाकी दास कला,पूर्व यूआईटी चेयरमेन महावीर  रांका के साथ ही अन्य तमाम विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे  ।

संस्थान के कोषाध्यक्ष  उमेश रघुवंशी ने बताया कि न्यू रोशनी जनकल्याण सेवा संस्थान जनकल्याण हेतु समर्पित है और इस का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में कार्य करना है। साथ ही दिव्यांगजन, निर्धन परिवारों के युवक-युवतियों की आर्थिक सहायता कर उनके विवाह में सहयोग करना एवं महामारी, प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि जैसी परिस्थितियों में जरूरतमंदों को फ्री शिक्षा और सेवाएं उपलब्ध कराना भी संस्थान की प्राथमिकताओं में शामिल है।

 कार्यक्रम कब और कहां
यह कार्यक्रम 25 मई 2025* वार रविवार को प्रातः 11:00 बजे 14/48 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर में होने जा रहा है।