मुकेश नाइट "दिल की नज़र से" गीत- संगीत कार्यक्रम के बैनर का विमोचन
Aug 27, 2025, 07:35 IST
सूर्या कला केंद्र संस्था बीकानेर द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2025 को सायं 6 बजे टाऊन हॉल में आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रम मुकेश नाइट के बैनर का विमोचन आज सूर्या गार्डन में विशेष अतिथि श्री एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम के कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र नाथ, कैलाश खरखोदिया, राजेश पारीक, अजीत सिंह संधु, के के सोनी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, प्रदीप कुमार खत्री, संजय मोदी नरेश पोपली व प्रवीण उम्मट उपस्थित रहे।
सूर्या कला केंद्र संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि मुकेश नाइट प्रोग्राम "दिल की नज़र से" कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा करेंगे , मुख्य अतिथि डॉ शिव ओम शुक्ला (आर्थो), विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक ओझा एवं ज्योतिषाचार्य डॉ देवदत्त दुबे होंगे। महान् गायक मुकेश के गाए एकल और युगल गीतों की प्रस्तुतियां लोकप्रिय फीमेल सिंगर लता मलघट और स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा दी जाएगी ।
इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र नाथ, कैलाश खरखोदिया, राजेश पारीक, अजीत सिंह संधु, के के सोनी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, प्रदीप कुमार खत्री, संजय मोदी नरेश पोपली व प्रवीण उम्मट उपस्थित रहे।
सूर्या कला केंद्र संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि मुकेश नाइट प्रोग्राम "दिल की नज़र से" कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा करेंगे , मुख्य अतिथि डॉ शिव ओम शुक्ला (आर्थो), विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक ओझा एवं ज्योतिषाचार्य डॉ देवदत्त दुबे होंगे। महान् गायक मुकेश के गाए एकल और युगल गीतों की प्रस्तुतियां लोकप्रिय फीमेल सिंगर लता मलघट और स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा दी जाएगी ।