नालंदा शिक्षण के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी सर्वश्रेष्ठ,समूह गान में प्रथम
Updated: Sep 14, 2025, 07:54 IST
THE BIKANER NEWS:--बीकानेर:; कल नालंदा पब्लिक स्कूल की करुणा क्लब की टीम के द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में बीकानेर के अनेक स्कूलों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल कर पूरे बीकानेर में स्कूल का नाम रोशन किया । यह बात सर्व विदित है कि शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट वाली स्कूल के नाम पहचाने जाने वाली स्कूल और शिक्षा के साथ-साथ सह– शैक्षणिक गतिविधियों में भी अव्वल रही है। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत होती है तथा बालक बालिकाओं को एक अच्छा मंच भी मिलता है, इस प्रतियोगिता में स्कूल कि करुणा क्लब की छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान पर रहकर पूरे बीकानेर का नाम रोशन किया। स्कूल की सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती हेमलता व्यास ने बताया कि स्कूल की छात्राएं धैर्या रंगा भाग्यश्री पुरी,माही बोहरा, खुशी छंगाणी,राजनंदनी ओझा, कविता कंवर, वीरा रंगा, और कौशल्या कंवर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।इनके साथ हारमोनियम पर शाला के संगीत अध्यापक देवेंद्र उपाध्याय व तबले पर प्रसिद्ध तबला वादक धीरज किराडू थे। शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभा रँगा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए भारत विकास परिषद की श्रीमती बसंती हर्ष एवं सभी आगन्तुक मेहमानों ने बच्चों का सम्मान करते हुए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्होंने कहा की आज के इस हिप होप के ज़माने मे नालंदा स्कूल और उनके परिवारजनों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं की वो आज भारतीय संस्कृति व संस्कार को बच्चों में जीवंत रखे हुए हैं । इसके लिए भारतीय विकास परिषद की सभी सदस्य नालंदा स्कूल और बच्चों के परिवार जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।।