'Rajasthan:-ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पहली बार बीकानेर आएंगे नरेंद्र मोदी
May 16, 2025, 07:37 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन करेंगे. साथ ही देशनोक के नव-निर्मित आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने साझा की है. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने देशनोक का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा सामरिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीकानेर अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से सटा जिला है और यहां नाल वायु सेवा स्टेशन भी स्थित है।