नयाशहर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार
नयाशहर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवारी तथा वृत्ताधिकारी नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कविता पुनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद मुगल पुत्र मुश्ताक मुगल (21), निवासी रामपुरा बस्ती गली नं. 02 नई मस्जिद के पास,मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद असलम (22), निवासी रामपुरा बस्ती गली नं. 03,समीर पुत्र जाकिर हुसैन (18), निवासी रोशनी घर चौराहा यूनिक स्कूल के पास के रूप में हुई है। पुलिस नें बताया कि थाना स्तर पर गठित टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार की। आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा रुपए बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी पर है। इस कार्रवाई में पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, कोतवाली व कोटगेट पुलिस की सक्रिय भूमिका रही।
यह है लूट की घटना
दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात को परिवादी हर्ष विजय पुत्र इन्द्रचंद विजय निवासी स्टेशन रोड, सांखला फाटक के पास बीकानेर से रूपये कलेक्शन कर लौट रहा था। कोठारी अस्पताल के पास तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसकी आंखों में मिर्च डालकर पीठ पर लटके बैग से ₹2,81,347 की लूट कर ली। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम
कविता पुनिया (थानाधिकारी), राकेश गोदारा (उनि),हंसराज (हैडकानि 32), नरेश कुमार (कानि 1023), पुरुषोत्तम (कानि 2063), कपिल (कानि 1254), अशोक (कानि डीआर 678),भवानी सिंह (कानि 2018) आदि।