नववर्ष पर सियाणा भैरव धाम में भव्य आयोजन, 31 दिसंबर को निकलेगी पैदल यात्रा
नववर्ष के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “लाल फौज” के तत्वाधान में श्री सियाणा भैरव मंदिर के दर्शन हेतु पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पैदल यात्रा 31 दिसंबर 2025 को सुबह 5 बजे लखोटियो चौक स्थित “कालवाणी निवास” से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए सियाणा धाम पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग में चाय, कॉफी, दूध, नमकीन एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं नववर्ष के स्वागत में मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी से भव्य रूप से सजाया जाएगा।
1 जनवरी 2026 को प्रातः भैरव जी की पूजा-अर्चना के साथ विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके पश्चात 11 किलो भाग का छनाव ठीक 11:56 बजे संपन्न होगा। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शाम को कड़ाही महाप्रसाद वितरण एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा 1 जनवरी 2026 को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय गोकुल प्रसाद जी के सर्किल से सुबह 8 बजे से श्री सियाणा भैरव धाम के लिए निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
आयोजकों ने सभी भक्तों से समय का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।