26 दिसम्बर जयपुर में हुँकार भरेगा BMS.
Dec 22, 2025, 13:49 IST
THE BIKANER NEWS:-जयपुर/ 26 दिसम्बर को जयपुर राजधानी मुख्यालय पर भारतीय मजदूर संघ की प्रस्तावित "विशाल हुँकार रैली" को लेकर आज 22 दिसंबर 2025 को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने *बीकानेर जिला मुख्यालय के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय* के विद्युतकर्मियों से सम्पर्क किया गया व हुँकार रैली में आमंत्रित किया गया।
तथा
*राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मंत्री श्री दिलीप व्यास तथा डिस्कॉम मंत्री व बीकानेर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्री नवीन स्वामी* के नेतृत्व में प्रा सह. श्री भूपेंद्र सिंधू, सहायक अभियंता श्रीमती आशा शर्मा, निजी सचिव राजकुमारी जी स्वामी, श्री शिवरतन जी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र जी, श्री किशोर सिंह जी, किशन जी आचार्य, श्रीमती कोमल प्रजापत, श्री फारूख जी, श्री अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक जी सोनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश आचार्य, श्री गोविंद सिंह जी, श्री महेंद्र कुमार, श्री चंदन कश्यप, श्री भवानी आचार्य, श्री ओमप्रकाश भार्गवआदि कार्यकर्ताओं को हुँकार रैली में आमंत्रित किया गया।