{"vars":{"id": "125777:4967"}}

ब्रह्मलीन महंत सिद्ध योगी श्री बृजनाथ जी महाराज की 11वीं बरसी के पावन अवसर पर वार्षिक भण्डारे का किया आयोजन

 
THE BIKANER NEWS:-चानी (कोलायत)। ब्रह्मलीन महंत सिद्ध योगी श्री बृजनाथ जी महाराज की 11वीं बरसी के पावन अवसर पर ग्राम चानी स्थित च्यवन ऋषि मंदिर – श्री गोरखनाथ धूणा में  दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम एवं वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया।  योगी श्री रामचन्द्र नाथ जी (महंत, च्यवन ऋषि मंदिर – श्री गोरखनाथ धूणा) के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम के प्रथम दिवस 18 दिसम्बर को सुंदरकांड पाठ, सत्संग एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। सायंकालीन आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। द्वितीय दिवस 19 दिसम्बर (पौष कृष्ण अमावस्या) को प्रातः  रुद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात मासिक देव-पितृ कार्य अमावस्या हवन/होमायती का आयोजन तथा दोपहर मे साधु पूजन एवं भोजन प्रसादी तथा  भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर योगी रामचंद्र नाथ महाराज ने बीकानेर व हरियाणा से आए साधु-संतो व गुरु-भक्तों का स्वागत किया।