{"vars":{"id": "125777:4967"}}

अक्षय तृतीया अवसर पर भामाशाहों ने गौशाला मे किया आर्थिक सहयोग

 
THE BIKANER NEWS श्री गोपाल गौशाला, दुलचासर में अक्षय तृतीया
के शुभ अवसर पर भामाशाह श्री पूनमचंद मुंदड़ा
ने गौशाला की कंप्यूटर कक्ष में छत पंखा निमित्त
रू1500/- की राशि दान स्वरूप समर्पित कि ।
रेवंत सिंह पुत्र आशु सिंह ने गोवंश के दवाई के
लिए रु1100/-राजूसिंह पुत्र भीखसिंह पड़िहार
ने रू 1100/- एंव श्री गुलराज पुत्र स्व श्री रामूराम
महिया दुलचासर ने एक पिकअप तुड़ी गो वंश
के लिए दान स्वरूप समर्पित कि हैं। गौ शाला के
सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने जानकारी दी एवं गौ
शाला कमेटी समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। 
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में रेवन्त सिंह पड़िहार ने अपने शादी कि सालगिरह पर गौ शाला की गोमाता को गुड़ का भोग लगाकर गोमाता से आशीर्वाद लिया।