गोपाष्टमी महापर्व पर गोमाता को छप्पन भोग लगाया गया श्री कृष्णा गौसेवा समिति द्वारा गोशाला श्री डूॅंगरगढ़
 Updated: Oct 31, 2025, 00:04 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, गोपाष्टमी महापर्व पर गोमाता को छप्पन भोग लगाया गया श्री कृष्णा गौसेवा समिति द्वारा गोशाला श्री डूॅंगरगढ़  
गोपाल गोपाष्टमी महापर्व महोत्सव श्री कृष्णा गौसेवा समिति दुसारणा गोशाला श्री डूंगरगढ़ में गोमाता को 56 भोग लगाया गया वह सभी सात्विक सब्ज़ियों का भोग लगाया गया एवं इस कार्यक्रम में ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य दाताश्री जी महाराज व पूज्य गोवत्स श्री आशीष जी महाराज सागर एवं कोलायत संत सत्यानंद जी महाराज व पंडित प्रकाशजी तिवारी नापासर पंडित सुनील जी पंडित राहुलजी पंडित आशुतोष जी भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में गाँव दुसारणा ये सभी गोभक्त शामिल रहे!