संगठन सृजन शिविर का दूसरा दिन–कल्ला, भाटी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष लाली जी भाई देसाई और सचिन राव ने किया संबोधित
बीकानेर, 17 सितंबर, बीकानेर शहर जिला और देहात कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित किया जा रहे तीन दिवसीय संगठन सृजन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज सुबह श्वेत सैनिकों ने व्यायाम और वंदे मातरम सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पसंदीदा भजनों से दिन की शुरुआत की। उसके बाद ध्वज वंदन हुआ और दूसरे सत्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व कवि ना मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार को विफल सरकार बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने से पहले जो भी वादे किए वह पूरे नहीं किया यह वादा खिलाफी की सरकार है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर किया लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया और वोट चोरी के माध्यम से आज सत्ता में काबिज है। आज अगर हमें लोकतंत्र को बचाना है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाना है तो इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। डॉ कल्ला ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया और विश्व पटल पर मान दिलाया परंतु वर्तमान सरकार उसे गौरवशाली अतीत को भुला देना चाहती है। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का गौरवशाली अग्रिम संगठन है और सेवादल ने हमेशा कांग्रेस में अनुशासन को महत्व दिया है और अनुशासित सिपाही तैयार किए हैं। भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को हमेशा अखंड रखने की कोशिश की और इस कोशिश में कांग्रेस के नेताओं ने अपनी जान तक दवाई परंतु वर्तमान सरकार राष्ट्र को धर्म और जाति के नाम पर बांटना चाहती है और और धार्मिक ध्रुवीकरण करके वोटो की राजनीति करती है। इस अवसर पर अपनी बात कहते हुए बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर और पूर्व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि आज देश में राष्ट्रीय एकता अखंडता की जरूरत है और धर्म के नाम पर जो लड़ाई हो रही है उसको समाप्त करने की जरूरत है। आज फासिस्ट ताकतें देश को धर्म के नाम पर तोड़ने की कोशिश कर रही है और धार्मिक ध्रुवीयकरण करके वोटो की राजनीति कर रही है ऐसे में कांग्रेस सेवादल का महत्व और बढ़ जाता है की सेवादल की श्वेत सैनिक उनकी इस मंशा को खत्म कर दें और देश में राष्ट्रीय एकता अखंड था की आवाज को मजबूत करें। आज दिन भर हुए प्रशिक्षण में विक्रम स्वामी और साक्षी मैडम ने श्वेत सैनी को को संगठन सृजन के महत्व और संगठन निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बारीक की जानकारी दी साथी इन्होंने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास के बारे में श्वेत सैनिकों को बताया और यह भी बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे अपनी विचारधारा का प्रचार प्रसार किया जाए और झूठ को नाकारा जाए। इस अवसर पर अपनी बात कहते हुए सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और कांग्रेस सेवादल की विचारधारा में तुलनात्मक अध्ययन करते हुए बताया कि एक तरफ वह विचारधारा है जो इस देश को जाति धर्म और बांटने के नजरिए से देखते हैं और दूसरी तरफ ऐसी विचारधारा है जो देश को जोड़ने की कोशिश में लगी हुई। ऐसी स्थिति में श्वेत सैनिकों को देश के गांव गांव में जाकर भारत जोड़ने का प्रयास करना है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से मजबूती से लड़ाई लड़नी है। इस अवसर पर सेवादल के जिला संगठन सचिव मनोज व्यास ने कहा की सेवा दल देश का अग्रिम डाल है जिसने संकट के समय भारत के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका निभाई है। बाढ़ में भूकंप में और यहां तक की युद्ध के मैदान में भी सेवादल के श्वेत सैनिकों ने राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित किया है। आज हुए प्रशिक्षण शिविर में सेवादल के प्रदेश सचिव सुखदेव नाथ ने अपनी बात करते हुए कहा कि वर्तमान में राजस्थान में प्रत्येक जिले में सेवा दल के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। नाथ ने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान में हजारों श्वेत सैनिक विचारधारा की लड़ाई के लिए तैयार हो जाएंगे जो कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। आज के शिविर में सेवादल के जिला अध्यक्ष अनिल व्यास ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और शिविर के बारे में 2 दिन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सेवादल के देहात अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने सभी आगंतुकों को शिविर की विस्तार से जानकारी दी और शिविर की गतिविधियों के बारे में बताया। शिविर में सेवा दल की महिला अध्यक्ष प्रतिभा नुवाल, महिला कांग्रेस की मुमताज शेख सेवा दल की महिला शहर अध्यक्ष निर्मला चांवरिया, सेवादल की देहात अध्यक्ष अनु पारख ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व आज दिन के प्रथम सत्र में वर्चुअल माध्यम से शिविर को सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, कांग्रेस के ट्रेनिंग प्रभारी व राष्ट्रीय स्तर के नेता सचिन राव, तमिलनाडु से सांसद और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल ने सभी श्वेत सैनिकों को संबोधित किया वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र में विचारधारा की लड़ाई चल रही है एक तरफ ऐसे लोग हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की मुखबारी की और आजादी के आंदोलन का विरोध किया साथ ही ऐसे लोग हैं जो इस देश की विविधता को खंडित करना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ देश को आजादी दिलाने वाली कांग्रेस और कांग्रेस की शहादत का गौरवशाली इतिहास है यह विचारधारा विभिन्न जाति धर्म भाषा प्रांत के इस देश को एकजुट रखना चाहती है ऐसे में सेवादल के श्वेत सैनिकों की जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्र के जन-जन तक पहुंचकर विचारधारा का प्रचार प्रचार करें और कांग्रेस को मजबूत करें। वक्ताओं ने कहा कि हमारी विचारधारा भारत को जोड़ना चाहती है और इसी विचारधारा को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने दक्षिण से उत्तर तक पैदल यात्रा की और आमजन की पीड़ा को समझा और सुना। भारत को जोड़ने कि यह यात्रा आज भी जारी है और श्वेत सैनिकों की जिम्मेदारी है कि वह इस यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलें।
शाम के समय सेवादल के श्वेत सैनिकों ने सीताराम भवन जसुसर गेट से लेकर पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति स्थल तक सेवादल पैदल मार्च किया। इस पैदल मार्च में श्वेत सैनिक कौन है अनुशासित तरीके से मार्च किया इन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिसमें केंद्र सरकार के विचारधारा के विरोध में नारे लिखे थे। आज संपूर्ण दिन में चले सत्रों का संचालन विमल भाटी ने किया।