बीकानेर में बस स्टैंड के समीप सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से एक की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल
Bikaner Accident News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हादसे में एक युवक की मौत जबकि दो घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की मामला बीकानेर में नापासर थाना क्षेत्र का है।
जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर स्थित नौरंगदेसर बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार देर रात को करीब 10 बजे के आसपास एक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई दो अन्य गंभीर उप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार
जजनकारी के मुताबिक बता दे कि नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि ट्रेलर के चालक ने नापासर से नौरंगदेसर की ओर आ रही मोटरसाइकिल को चौराहा क्रॉस करते समय जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद मची अफरा तफरी
वहीँ देर रात इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जबकि काफी संख्या में ग्रामीणों कि भीड़ झूट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वाहनों को साइड में करवाकर रास्ता चालू करवाया।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान पवन (20), निवासी जसरासर के रूप में हुई है। वहीं सुनील (20), निवासी जसरासर और अभिषेक (25), निवासी करमीसर को गंभीर अवस्था में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।