{"vars":{"id": "125777:4967"}}

घर के बाहर खड़ी पिकअप हुई चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद:-देखे वीडियो

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर :शहर में लगातार चोरी की बारदातो में हो रहा है इजाफा, सीसीटीवी में कैद हो रहे है चोर फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर।

रामपुरा बस्ती निवासी ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम जाट की पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोर उनके घर के बाहर से चुरा ले गए। पीड़ित द्वारा एमपी नगर थाना, बीकानेर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश ने 3 फरवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दी कि उन्होंने अपनी पिकअप गाड़ी (RJ 07 GB 7722), सफेद रंग की, रात को अपने घर के बाहर खड़ी की थी। रात करीब 3 बजे जब वे उठे, तो उन्होंने देखा कि गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी। उन्होंने आसपास, गली-मोहल्ले में तलाश की, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला।

वाहन के चेसिस नंबर MA1ZC4GHKE1B20519 और इंजन नंबर GHE1B16307 हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच मुख्य आरक्षी रामकुमार (एचसी 3010) को सौंपी गई है।
इसके अलावा भी बीकानेर में आए दिन कैंपर गाड़ियां चोरी हो रही है जिन्नानी और रामपुरा 18 नंबर गली में भी कैंपर गाड़ी चोरी होने की सूचना है।

देखे वीडियो👇👇

https://www.instagram.com/reel/DJ1cZDpTRGh/?igsh=NTc4a3E0bzdlNWht