{"vars":{"id": "125777:4967"}}

नयाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेट के बुकी को दबोचा, नगदी ,मोबाइल लेपटॉप किया जब्त

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, क्रिकेट मैच पर सट्ठेबाजी कर रहे एक बुकी को पुलिस ने दबोचा। मौके से नगदी सहित सौदेबाजी के काम मे आने वाला सामान किया जब्त।

मिली जानकारी के अनुसार  नयाशहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस ने दबिश देकर एक बुकी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की है।यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एसएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई।

आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से आईपीएल मैचों पर सट्टा चला रहा था।पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद उपकरणों की जांच की जा रही है, जिससे सट्टे के नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।