आपातकाल में पुलिस के जवान कालूराम गोदारा ने 5 वीं बार निस्वार्थ रक्तदान किया*
Dec 19, 2025, 20:37 IST
THE BIKANER NEWS:-
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के सदस्य रक्तवीर कालूराम गोदारा ने पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्तवीर कालूराम गोदारा के इस कार्य की अस्पताल प्रशासन, व्यक्ति के परिजन और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा शाला को कैंसर के इलाज के लिए 11 तारिक को बीकानेर के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया और ब्लड की जरूरत बताई। साथ ही युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि मरीज़ सुरेंद्र का इलाज डॉ सुरेंद्र बेनीवाल से चल रहा है इससे से पहले 13 यूनिट RDP और 6 यूनिट ब्लड मरीज के चढ़ चुका है साथ ही पीबीएम अस्पताल में अलग अलग मरीजों के लिए रक्तवीर साथी रामनारायण, सुरेंद्र, मुनिनाथ भी पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया टिम के सदस्य ओंकारनाथ, पूनमचंद गोदारा अब्दुल कलाम, मनमोहन गोदारा और मरीज़ के परिजनों ने हौंसला अफजाई किया युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के सदस्य रक्तवीर कालूराम गोदारा ने पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्तवीर कालूराम गोदारा के इस कार्य की अस्पताल प्रशासन, व्यक्ति के परिजन और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा शाला को कैंसर के इलाज के लिए 11 तारिक को बीकानेर के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया और ब्लड की जरूरत बताई। साथ ही युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि मरीज़ सुरेंद्र का इलाज डॉ सुरेंद्र बेनीवाल से चल रहा है इससे से पहले 13 यूनिट RDP और 6 यूनिट ब्लड मरीज के चढ़ चुका है साथ ही पीबीएम अस्पताल में अलग अलग मरीजों के लिए रक्तवीर साथी रामनारायण, सुरेंद्र, मुनिनाथ भी पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया टिम के सदस्य ओंकारनाथ, पूनमचंद गोदारा अब्दुल कलाम, मनमोहन गोदारा और मरीज़ के परिजनों ने हौंसला अफजाई किया युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के सदस्य रक्तवीर कालूराम गोदारा ने पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्तवीर कालूराम गोदारा के इस कार्य की अस्पताल प्रशासन, व्यक्ति के परिजन और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा शाला को कैंसर के इलाज के लिए 11 तारिक को बीकानेर के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया और ब्लड की जरूरत बताई। साथ ही युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि मरीज़ सुरेंद्र का इलाज डॉ सुरेंद्र बेनीवाल से चल रहा है इससे से पहले 13 यूनिट RDP और 6 यूनिट ब्लड मरीज के चढ़ चुका है साथ ही पीबीएम अस्पताल में अलग अलग मरीजों के लिए रक्तवीर साथी रामनारायण, सुरेंद्र, मुनिनाथ भी पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया टिम के सदस्य ओंकारनाथ, पूनमचंद गोदारा अब्दुल कलाम, मनमोहन गोदारा और मरीज़ के परिजनों ने हौंसला अफजाई किया युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के सदस्य रक्तवीर कालूराम गोदारा ने पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्तवीर कालूराम गोदारा के इस कार्य की अस्पताल प्रशासन, व्यक्ति के परिजन और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा शाला को कैंसर के इलाज के लिए 11 तारिक को बीकानेर के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया और ब्लड की जरूरत बताई। साथ ही युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि मरीज़ सुरेंद्र का इलाज डॉ सुरेंद्र बेनीवाल से चल रहा है इससे से पहले 13 यूनिट RDP और 6 यूनिट ब्लड मरीज के चढ़ चुका है साथ ही पीबीएम अस्पताल में अलग अलग मरीजों के लिए रक्तवीर साथी रामनारायण, सुरेंद्र, मुनिनाथ भी पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया टिम के सदस्य ओंकारनाथ, पूनमचंद गोदारा अब्दुल कलाम, मनमोहन गोदारा और मरीज़ के परिजनों ने हौंसला अफजाई किया युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।