शहर के इस थाना क्षेत्र में पुलिस की रेड,400 रुपये प्रति घन्टे से मिल रहे थे केबिन
Updated: Nov 12, 2025, 22:00 IST
बीकानेर।व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस ने “लव बाइट” नामक कैफ़े पर दबिश दी। कार्रवाई ASP सिटी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में लाइन पुलिस टीम द्वारा की गई।
सूत्रों के अनुसार, कैफ़े के अंदर छोटे–छोटे केबिन बना रखे गए थे, जिन्हें लड़के–लड़कियों को करीब ₹400 प्रति घंटा किराए पर उपलब्ध करवाया जा रहा था। पुलिस टीम के पहुंचते ही कई युवक–युवतियां भागते दिखाई दिए। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले गई है।
इसी कैफ़े के पास सड़क किनारे शराब पीते कुछ लोग भी नज़र आए। पुलिस को देखते ही शराबखोर बोतलें छोड़कर भाग निकले।
फिलहाल पुलिस कैफ़े संचालक से पूछताछ कर रही है तथा पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।