{"vars":{"id": "125777:4967"}}

पूनरासर मन्दिर पुजारी ने किया रामलीला आयोजन के पोस्टर का विमोचन

 

श्री राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा पूनरासर धाम में आगामी 22/9/2025 से 2 /10/2025 तक नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य रामलीला आयोजन का ब्रोशर का विमोचन पूजारी द्वारा किया गया भव्य रामलीला का आयोजन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर बीकानेर रामलीला मैदान में होगा।

संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की ब्रोशर के विमोचन में संस्थान के संरक्षक गोपाल जी अग्रवाल सचिव अभिराम दत जी गौड़ कोषाध्यक्ष कैलाश जी भादाणी उपाध्यक्ष शिवदत्त जी गौड़ पूर्व पार्षद किशोर जी आचार्य सत्य नारायण जोशी मनीष अरोड़ा पण्डित गिरीराज जोशी ललन भरत मारु भूपेन्द्र जी केशरी चन्द्र भादाणी जितेश पुरोहित सावित्री देवी जोशी लक्ष्मी गीता भादाणी मधु जोशी पूजा पुरोहित भैरु भादाणी धनेश्वर पुरोहित गोपाल भादाणी शिवराज जोशी रिषीराज जोशी यशवर्धन मारु आदि ने श्री रामचन्द्र जी की जय पूनरासर बाबे की जय रामा रामा रामा कूद पड़े हनुमाना राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की राम लक्ष्मण जोड़ी छिनमे में लंका तोड़ी से सारा परीसर राममय हो गया।