{"vars":{"id": "125777:4967"}}

रक्तवीर सेवा संस्था टीम के विशाल कंबल वितरण अभियान का पोस्टर विमोचन

 
THE BIKANER NEWS:- कालू थाना के थानाधिकारी भोलाराम बेनीवाल के द्वारा किया गया! थानाधिकारी भोलाराम बेनीवाल ने बताया कि यह आयोजन रक्तवीर सेवा संस्था टीम के द्वारा किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित करना है। ताकि इस फुटपाथ पर सोने वाले गरीब और असहाय व्यक्तियों को कड़ाके कि सर्दी में राहत मिलेगी।रक्तवीर सेवा समिति के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम मानवता कि सेवा और सर्दी में गर्महिट अभियान के तहत 13 जनवरी को श्री गंगानगर चौराहा से अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही बताया कि संस्था सर्दी के मौसम में गरीब,असहाय और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए निरंतर ऐसे जनकल्याणकारी कार्य कर रही है इस अवसर पर भंवरलाल घिंटाला,मनोज,दीपचंद सारण,मनोहर स्वामी कालूराम गोदारा,रेखाराम सारण, मनीराम जाखड़,उमेद जी उपस्थित रहे।