Power Cut : शुक्रवार को शहर के इन छेत्रों में 5 घटें से ज्यादा होगी बिजली कटौती, देखें पूरा टाइम टेबल
Jul 10, 2025, 22:28 IST
Bikaner Power Cut 11 july : बता दे की बिजली विभाग इस बारिश के मौसम में हर घर तक बिजली पहुंचने के लिए हमेशा तैयार रहता है। ऐसे बिजली लाइनों के रखरखाव कार्य के लिए शहर के कई इलाकों में कल बिजली प्रभावित रह सकती है। जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
बता दे की कल शुक्रवार 11 जुलाई को प्रात:
06:00 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमें शंकर पान वाला, गहलोत अस्पताल,
बुचिया कारखाना, हैदरी मस्जिद, चूना भाटा, माधो जी की बाड़ी,
चोपड़ा बाड़ी, डी, डी8 ,पीएन पैलेस, खेतेश्वर बस्ती, खेतेश्वर मंदिर,
जगदंबा एसटीडी, कादरी कॉलोनी, रामचंदर जी की बाड़ीऔर डी1 क्षेत्र शामिल है।