{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Power Cut Today: बीकानेर के इस क्षेत्र में आज 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित 

 

Power Cut Bikaner Today : अगर आज रविवार को आपको बिजली से जुड़ा कोई काम है तो बता दे कि आज जिले के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बदित रहने वाली है। ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने बिजली कटौती की सूचना जारी की है। 

220 केवी जीएसएस नोखा से निकलने वाले सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडरों की सप्लाई 14 सितंबर को बंद रहेगी। यह कटौती सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगी।


इस वजह से रहेगी बिजली गुल 

कटौती का कारण 33 केवी मुख्य बस की मरम्मत और रखरखाव का कार्य है। इस दौरान काकड़ा, सिंजगुरु, पांचू, नोखा सिटी, रीको, बुधरो की ढाणी, झाडेली और सोमलसर फीडरों की सप्लाई प्रभावित होगी।