दहेज नही देने पर गर्भवती के साथ की मारपीट और अमानवीय व्यवहार,विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दर्ज करवाया मुकदमा
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, दहेज के दानवों ने की दो लाख रुपये कार और एसी की मांग, नही देने पर गर्भवती के साथ किया अमानवीय व्यवहार और मारपीट। विवाहिता ने दर्ज करवाया मुकदमा।
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के सुभाषपुरा निवासी विवाहिता ने सर्वोदय बस्ती निवासी अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट करने, घर से निकालने और स्त्रीधन हड़पने का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 8 फरवरी, 2023 में सर्वोदय बस्ती निवासी शहजाद हुसैन के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया। मगर, जैसे ही अपने ससुराल पहुंची तो उसके पति शहजाद, ससुर गुलहसन अंसारी, सास जरीना अंसारी ने उसे कम दहेज लाने पर ताने मारने शुरू कर दिए।
उन्होंने दहेज में दो लाख रुपए, कार और एसी मांगा। वह गर्भवती हुई तो भी उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते। पीहर पक्ष ने बड़ी मुश्किल से उन्हें मनाया और एक लाख रुपए नकद दिए । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।