{"vars":{"id": "125777:4967"}}

कांग्रेस सेवादल के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर की  तैयारीयों को दिया अंतिम रूप

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले कांग्रेस सेवादल के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर की  तैयारीयों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सेवादल के जोन प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि आयोजन के संबंध में संबंधित समितियां ने अपने कार्यों को पूर्ण कर लिया है। कल्ला ने बताया कि इस तीन दिवसीय आवासीय शिविर में बीकानेर जिले की संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से तहसील व ब्लॉक से सेवादल के सैकड़ों श्वेत सैनिक हिस्सा लेंगे उन सैनिकों के प्रशिक्षण सहित रहने भोजन व अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्वेत सैनिकों का रजिस्ट्रेशन भी लगभग पूरा हो चुका है। सेवा दल के जिला अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि इस आयोजन के संबंध में बीकानेर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है तथा इस संबंध में संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।आयोजन समिति के मनोज व्यास ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्वेत सैनिकों को आयोजन स्थल पर सेवादल की पोशाक में रहना होगा और प्रशिक्षण के दौरान सेवाग्राम को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  सेवादल के देहात अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक व तहसीलों से श्वेत सैनिक इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। गोदारा के अनुसार सेवादल का पूरा प्रयास रहेगा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया जाए । सेवादल के प्रदेश सचिव सुखदेव नाथ ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को उनका पहचान पत्र जारी किया जाएगा पहचान पत्र के बिना आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक श्वेत सैनिक को आयोजन के समय अपना पहचान पत्र अपने  पास रखना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला के अनुसार इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश स्तर व राष्ट्र स्तर के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। कल्ला ने बताया कि आवास व्यवस्था ने अपना सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया है और पीटी परेड के लिए ग्राउंड तैयार कर लिया गया है। साथ ही श्वेत सैनिकों को आवासीय कैंप में कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।