निजी फॉर्म में उगी है लगभग 2 फीट हाइट एवं 9 किलो वजन की मूली
Jan 12, 2026, 19:50 IST
जयपुर रोड स्थित एक निजी फॉर्म में उगी है लगभग 2 फीट हाइट एवं 9 किलो वजन की मूली. पौष माह में मूली खाने का विशेष महत्व रहा है। वहीं इस कड़कड़ाती ठंड में अगर देसी भोजन और उसके साथ खाने को मूली मिल जाए तो क्या ही कहने।
जयपुर रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस पर प्राकृतिक तरीके से उगाई गई एक मूली सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यह मूली लगभग 9 किलो वजन की और 2 फीट लंबाई लिए हुए है।