चांदी के रथ पर सवार होकर निकले रघुनाथ जी,जगह जगह पुष्पवर्षा
Updated: Nov 3, 2025, 00:03 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, देवउठनी एकादशी पर हर साल की भांति इस साल भी सादाणी परिवार ने परंपरा का निर्वाह करते हुए चांदी के रथ पर रघुनाथ जी की सवारी निकाली,सवारी मौहता चौक से निकल कर गली मोहलों में परिक्रमा करते हुए झवरो की प्रोल में पहुची जहा पर पुरोहित परिवार ने पूजा और आरती की उसके बाद जगह जगह भक्तो ने रघुनाथ जी की पूजा और आरती की, शहर की परिक्रमा करते हुए सवारी मरुनायक जी मंदिर पहुची। सवारी का संचालन पूजा का कार्य ग्वाल दास देरासरी परिवार के गोपाल देरासरी परिवार करते है।