{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan ACB action : बीकानेर में आज शाम ACB क बड़ा एक्शन, 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी को रंगें हाथ दबोचा

 

The Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की बीकानेर एसीबी ने घडसाना में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ दबोचा है।  पटवारी किसान से जमीन का इंतकाल चढ़ाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद ACB को इस बारे में जानकारी दी गई तो ACB ने एक्शन लेते हुए पटवारी को रंगें हाथ दबोचा। 


5 हजार लेते हुए दबोचा 
 किसान की शिकायत के बाद ACB तुरंत एक्शन में आई।  बता दे की किसान ने रविवार को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी ने सोमवार को शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान पटवारी ने किसान से 10 हजार रुपये ले लिए।

आज शाम को किया ट्रेप 
 मंगलवार शाम तक़रीबन 5 बजे के आसपास एसीबी ने पटवारी कार्यालय के पास जाल बिछाया। बलजिंदर सिंह बाकी 5 हजार रुपए देने पटवारी के पास गए। जैसे ही पटवारी ने रुपए लेकर अपने बैग में रखे, एसीबी की टीम ने तुरंत पैसे के साथ रिश्वत खोरी पटवारी को पकड़ लिया। एसीबी के सीआई जयराम के अनुसार, आरोपी पटवारी से पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

आज शाम 5 हजार रुपए देने पटवारी के पास गए। ACB की जानकारी के अनुसार पटवारी ने जैसे ही पटवारी ने जैसे ही रूपए लिए एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी के सीआई जयराम के अनुसार, आरोपी पटवारी से पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।