{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : बीकानेर में दो दिन पहले की घटना पर बड़ा एक्शन, बीडीओ को तुरंत प्रभाव से किया निलंबित, जानिए पूरा मामला 

मंगलवार को बीडीओ (BDO )भोमसिंह इंदा और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) रामनिवास भादू के बीच चार्जशीट नोटिस को लेकर झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों ने नोखा थाने में एफआईआर ( FIR )दर्ज करवाई गई। 
 

Bikaner News :  राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की नोखा बीडीओ व वीडीओ के बीच हुए विवाद के बाद अब बीडीओ भोमसिंह इंदा के ऊपर बड़ा एक्शन लिया गया है। 


यहाँ समझिये पूरा मामला 

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि नोखा (बीकानेर) पंचायत समिति कार्यालय मंगलवार को बीडीओ (BDO )भोमसिंह इंदा और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) रामनिवास भादू के बीच चार्जशीट नोटिस को लेकर झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों ने नोखा थाने में एफआईआर ( FIR )दर्ज करवाई गई। 


तत्काल प्रभाव से BDO निलंबित

इस संबंध में राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगाराम ने जारी किए है। जिसमें बताया कि नोखा पंचायत समिति विकास अधिकारी (बीडीओ) भोमसिंह इंदा के विरुद्ध विभागीय जांच कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया गया है, 


ऐसे में राजस्थान सिविल सेवायें (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भोमसिंह इंदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय पंचायत समिति चौहटन जिला बाड़मेर किया गया है।

वहीं बुधवार को मामले में कार्रवाई करते हुए वीडीओ को सस्पेंड कर दिया गया था। इस एकतरफा कार्यवाही से पूरे जिले के ग्राम विकास अधिकारियों में रोष व्याप्त था।