{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : बीकानेर के 18 स्कूलों में बनी नई लाइब्रेरी, 80 लाख की लागत से इन सुविधाओं से होगी लेस 

नालबड़ी की बालिकाओं के लिए गांव में जल्दी ही उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय खुलवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से इस बारे में बात की है।
 

Bikaner News : बीकानेर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  सरकार ने बच्चों की पढाई के लिए एक अहम कदम उठाया है।  बता दे की केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को एक प्राइवेट मल्टीनेशनल कंपनी के सहयोग से बीकानेर के 18 सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी शुरू की।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन स्कूलों में न सिर्फ पुस्तकें दी गई है, बल्कि पढ़ने के लिए फर्नीचर और अलमारी भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे बच्चो की पढाई में और अधिक सुविधाएँ मिलेगी। 

5 हजार से अधिक विधार्थियों को मिलेगा बेहतर वातावरण 

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस पर सीएसआर मद से लगभग 80 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। जिनसे 5 हजार 446 विद्यार्थियों को अध्ययन का बेहतर वातावरण मिल पाएगा। 

सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका परियोजना के तहत इन विद्यालयों के पुस्तकालयों में आवश्यक सौंदर्यकरण कार्य के अलावा 243 रेक्स, 480 कुर्सियां, 123 टेबलें और 17 सेट कंप्यूटर और पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। 

यहाँ खुलेगा छात्राओं के लिए नया विधालय 


अधिक जानकारी के लिए पाठकों को बता दे की इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि नालबड़ी की बालिकाओं के लिए गांव में जल्दी ही उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय खुलवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से इस बारे में बात की है। इसके लिए भवन का निर्माण जन सहयोग और कंपनियों के सीएसआर फंड से होगा, ये भवन बाद में शिक्षा विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग संचालित करेगा।

इन गांवों के स्कूलों को मिला नई लाइब्रेरी का तोहफा 

पहले चरण में सींथल, कानासर,  , रातडिया, जोरावरपुरा, जोधासर , रासीसर, हरिराम बास महादेववाली, तोलियासर, नालबड़ी हाडला रावलोतान, गजनेर, सरह थुंबली, जोगियासन, फूलदेसर, कालू, उदासर, किसनासरऔर भोजास में यह पुस्तकालय विकसित किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामगोपाल शर्मा ने कहा कि सिंनजेंटा के सहयोग से पुस्तकालयों को नया स्वरूप मिला है। इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा।