{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : अचानक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डूडी की बिगड़ी तबीयत, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती…

 


The Bikaner News:  राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कोमा में चल रहे हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया है।

 

सूत्रों के अनुसार डूडी को इंफेक्शन बढ़ने ओर रूटीन चेकअप की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी विधायक सुशीला डूडी भी मौजूद हैं। रामेश्वर डूडी लंबे समय से बीकानेर के नोखा से विधायक रहे है व प्रदेश की राजनीति में सक्रिय चेहरा रहे हैं और कांग्रेस संगठन में उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है।

इस बीच अतुल डूडी ने फेसबुक पोस्ट करते हुए बताया कि ताऊ जी को रूटीन चेकअप के लिए एडमिट करवाया गया है। घबराने की कोई बात नहीं है।

 

"किसी अफवाह पर ध्यान ना दें ताऊ जी को सिर्फ रुटीन चेकअप हेतु एडमिट कराया गया है कोई चिंता की बात नहीं है परमात्मा के आशीर्वाद व आप सब  की दुआओं से जल्दी स्वस्थ होकर आपके बीच होंगे|" - अतुल डूडी