{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : विश्व विख्यात मोटिवेशनल वक्ता शिवानी दीदी को सुनने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालु पहुंचे

 
विश्व विख्यात मोटिवेशनल वक्ता शिवानी
दीदी को सुनने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालु पहुंचे
बीकानेर, 13 दिसम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बीकानेर के संभागीय केन्द्र की ओर से रविवार को शाम चार बजे से छह बजे तक  जयपुर जोधपुर बाईपास पर नापासर रिडमलसर सर्किल के पास गणेशम रिसोर्ट पर विश्व विख्यात मोटिवेशनल वक्ता शिवानी दीदी का ’’नया संकल्प, नया जीवन’’ विषय पर व्याख्यान रखा गया है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के. कमल ने बताया कि शिवानी दीदी के प्रवचन सुनने के लिए शनिवार शाम तक देष के विभिन्न प्रांतों यथा गुजरात, जम्मूकष्मीर, असम व अरुणाचल प्रदेष के साथ प्रदेष के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर जिले के विभिन्न ब्रह्माकुमारी केन्द्रों की बहनें व भाई रविवार को सुबह व दोपहर पहुंचेंगे। उनके लिए अग्रवाल समाज चेतना भवन, पवनपुरी के ब्रह्माकुमारी भवन व गणेषम रिसोर्ट के पास के स्थलों पर की गई है।
उन्होंने बताया कि षिवानी दीदी के कार्यक्रम में सुगमता से बैठने, उनको सुनने के लिए चार ब्लॉक में आठ दरवाजे बनाए गए है। पास के अनुसार श्रोताओं को बैठने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सुहानी दीदी को नजदीक से देखने व सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में एल.ई.डी. लगाई गई है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय संचालिका बी.के.कमल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 24 गुणा 60 फीट का स्टेज बनाया गया है। बी.के. शिवानी दीदी को देखने उनके विचारों को सुनने के लिए प्रबुद्धजनों के साथ आम लोगों में उत्साह है। बीकानेर शहर व जिले के साथ श्री गंगानगर हनुमानगढ़, चूरू, झुझनूं व नागौर आदि स्थानों के लोगों ने पंजीयन करवाया है।
उन्होंने बताया कि रविवार  को दिल्ली के हवाई मार्ग से बी.के. शिवानी दीदी बीकानेर पहुंचेगी वे कुछ समय सार्दुल गंज स्थित संभागीय केन्द्र में ठहर कर कार्यक्रम स्थल गणेशम रिसोर्ट रिसोर्ट पहुंचेगी। रिसोर्ट में कार्यक्रम का आगाज ठीक 4 बजे सुप्रसिद्ध पार्ष्वगायक गायक बीकानेर मूल के मुंबई प्रवासी हरीश मोयल के आत्म-परमात्म चिंतन के गीतों से होगा।  हरीश भाई व डॉ.शक्ति राज भाई रविवार को सुबह बीकानेर पहुंचेगे। अंतरराष्ट्रीय प्रप्रेरक वक्ता, लाइफ कोच डॉ.शक्ति राज भाई रविन्द्र रंगमंच पर 15 से 17 दिसम्बर तक शाम छह बजे से सात बजे तक ’’खुशहाल जीवन के लिए ध्यान पर विशेष व्याख्यान देंगे।
बसों की व्यवस्था- श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल से ले जाने व  वापिस लाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसे दोपहर दो बजे पवनपुरी, मुक्ता प्रसाद, गंगाशहर, चौखूंटी, रथखाना, उदासर, नोखा व  क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज आदि स्थानों से रवाना होगी।  राजस्थान के विभिन्न जिलों से करीब 15 बसों में श्रद्धालु शिवानी दीदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है वहीं अनेक लोग रेल व बस आदि साधनों से कार्यक्रम में भागीदारी के लिए बीकानेर पहुंच रहे है।
सजावट व स्वागत द्वार- शहर में अनेक स्थानों व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय  विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र तथा ब्रह्माकुमारी सर्किल में विशेष सजावट की गई तथा स्वागत के बैनर लगाए गए है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित अनेक जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज करेंगे।