{"vars":{"id": "125777:4967"}}

तेलंगाना में राजस्थान का डंका,जीता गोल्ड

 

बीकानेर। स्कूली खेल कूद प्रतियोगिताओं के इतिहास में राजस्थान ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। तेलंगाना राज्य में आयोजित हुई 69वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।

​स्कूली खेलों की इस सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह पहली बार है जब राजस्थान की 17 वर्ष आयु वर्ग (U-17) की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। इस ऐतिहासिक जीत में बीकानेर का भी अहम योगदान रहा। करमीसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के होनहार छात्र घनश्याम गाट ने इस विजेता टीम के सदस्य के रूप में अपने खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतिभाओं को हमेशा मिलता है प्रोत्साहन: डॉ. रीना कच्छवाहा

विद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करमीसर की प्रधानाचार्य डॉ. रीना कच्छवाहा ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतते आए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

घनश्याम बनेंगे रोल मॉडल: राजीव लोचन व्यास

विद्यालय के खेल प्रभारी राजीव लोचन व्यास ने बताया कि कबड्डी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर घनश्याम गाट ने जो प्रतिभा दिखाई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि घनश्याम की यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और वे उनके लिए रोल मॉडल साबित होंगे।