{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजूराम प्रजापत को "कर्म श्री" पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)

जैसलमेर सर्वोदयी नेता सामाजिक कार्यकर्ता राजूराम प्रजापत को जल बचाओ आंदोलन के लिए 50 वर्षों से कार्यरत तरुण संघ द्वारा संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कर्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 
यह पुरस्कार मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने संत विनोबा भावे की 130 जयंती के अवसर पर आयोजित एक सभा में प्रदान किया गया।


राजूराम प्रजापत को खादी ग्रामोद्योग  ग्रामदान नशाबंदी एवं सर्वोदय विचारों के प्रचार प्रसार हेतु जैसलमेर जिले के सैकड़ों गांवों में पदयात्राएं वाहन यात्राएं सम्मेलन तथा गोष्ठियों का आयोजन कर महात्मा गांधी के विचारों को समाज में व्यापक रूप में प्रसारित करने के लिए कर्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया 
प्रजापत राजस्थान प्रदेश सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष व खादी परिषद  बालविकास मंडल एवम् अनेकों सामाजिक संगठनों में सक्रिय है 
इस अवसर जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह गांधीवादी विचारक  रमेश शर्मा व राजूराम प्रजापत ने संत विनोबा जी के भूदान ग्रामदान आंदोलन के अनुभव ग्रामीणों से साझा करते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला 
ग्राम सेरावा के सावरासर तालाब पर आयोजित इस कार्यक्रम में 40 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे 
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन एवं आभार श्री चतर सिंह जाम ने किया