{"vars":{"id": "125777:4967"}}

मौहता चौक में होने वाली रामलीला का स्थान बदला,तैयारिया जोरो पर

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीते दो वर्षों से नवरात्रि पर होने वाली रामलीला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लगातार कलाकार उत्साह के साथ अभ्यास कर रहे हैं। इस भव्य रामलीला में विभिन्न पात्रों का आकर्षक मंचन किया जाएगा। मंचन को भव्यता प्रदान करने के लिए किरदारों के वस्त्र, श्रृंगार और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि बीते दो वर्षों से यह रामलीला मोहता के चौक में मकराना पिरोल में होती थी लेकिन इस बार स्थान में परिवर्तन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि इस बार मकराना पिरोल के जर्जर अवस्था में होने के कारण इस बार की रामलीला उस्ता बारी के बाहर जोशी बगेची में आयोजित की जाएगी। बता दें कि पिछले 2 महीनो से कलाकार और संस्था के कार्यकर्त्ता इस रामलीला को भव्य रूप देने मे लगे हुवे है।