{"vars":{"id": "125777:4967"}}

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
 
THE BIKANER NEWS :-,बीकानेर  युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिती बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा के जन्मदिन पर तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। समिति की ओर से पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में आगामी 11 अक्टूबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन हुआ। इस अवसर पर युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के सद्स्य रक्तवीर अब्दुल कलाम ने कहा कि स्वस्थ होने पर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। समिति के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लानी है सभी समाज के साथियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित भी करना है गोदारा डेयरी के ओनर पूनमचंद गोदारा ने कहा कि दुर्घटना में घायल अनजान व्यक्ति के लिए डोनेट किया रक्त काम में आ सकता है और जीवन बचाया जा सके। इसके अलावा ख्वाजा हसन,प्रेम जनागल, अब्दुल सलाम,गुलाम रसुल,राजू,कालू, रामचंद्र मेघवाल,मोहम्मद जबार अमीर खान भी विचार रखे। रक्तवीर अब्दूल कलाम ने युवा साथियों से रक्तदान की अपील की गई।