{"vars":{"id": "125777:4967"}}

एक महीने से पानी को तरस रहे है इस मोहल्ले के निवासी

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर शहर में गर्मी आते है पीने के पानी की किल्लत होने लगती है और उस पर नहरबंदी भी रहती है। जिसमे एक दिन छोड़ एक दिन पानी आता है।

लेकिन बीकानेर में ऐसे कई गली मोहल्ले है जहां पर पानी आता ही नही है और आता भी है तो बस इतना ही कि पूरे दिन पी भी नही सकते। नोखा रोड पर भी कई ऐसे मोहल्ले है जहाँ कई दिनों से पानी नही आरहा है। नोखा रोड बस स्टैंड के पीछे भेरूजी मंदिर के पास शिवा बस्ती दुलीचंद स्कूल के पास दीनदयाल पंचारिया और लालचंद उपाद्याय ने बताया कि हमारे यहां करीब एक महीने से पानी नही आया है।

जिसकी शिकायत जलदाय विभाग के सभी अधिकारियों को कर दी गयी है।लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। हमे पीने के पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। जिसकी वजह से हम सभी मे आक्रोश है। अगर समय रहते हमारी सुनवाई नही हुई तो हम धरना प्रदशन भी करेगे। ये पानी की समस्या यहां पर हर साल होती है।