मीरा शाखा के दायित्व ग्रहण मे ऋतु मित्तल संरक्षक अर्चना गोयल बनी अध्यक्ष
मीरा शाखा के दायित्व ग्रहण मे ऋतु मित्तल संरक्षक अर्चना गोयल बनी अध्यक्ष
Updated: Apr 7, 2025, 14:59 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर भारत विकास परिषद मीरा शाखा का नये दायित्वधारियों का विधिवत दायित्व एवम् शपथ ग्रहण 2025-2026के लिए दिनांक 6अप्रैल पर 2025 को पार्क पैराडाइस मे किया गया । मीरा शाखा कि शपथ एवं दायित्व ग्रहण समारोह का शुभआरंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात् माँ भारती एवं भारत विकास परिषद कि आदर्श प्रेरणा पुरुष स्वामीविवेकानंद कि चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित करी गयी व दीप प्रज्वलन गीत चंद्र प्रभा व डॉ नीलू भार्गव जी द्वारा वन्देमातरम् गीत गाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्रीमान बसंत नौलखा जी, गरिमामयी अतिथि रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास श्रीमती शशि चुग ,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संरक्षक रितेश अरोड़ा विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महिला अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल ,प्रांतीय संयोजिका छवि गुप्ता कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती ऋतु मित्तल द्वारा की गयी।
इसी दिन नयी कार्यकारिणी भारत विकास परिषद् मीरा शाखा की श्रीमतीऋतु मित्तल जी ने शाखा संरक्षक श्रीमती अर्चना गोयल ने अध्यक्ष नीलू भार्गव सचिवएवम् श्रीमती रतन गुप्ता कोषाध्यक्ष पद एवम् दायित्व की शपथ कार्यक्रम के विशिष्ट अथिथि श्री रितेश अरोड़ा जी द्वारा दिलाई गई ।