एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर द्वारा नियमों के विरुद्ध आदेश जारी,,राजस्थान यूटीबी नृसिंग स्टाफ का विरोध प्रदशन
May 21, 2025, 20:20 IST
THE BIKANER NEWS:बीकानेर-आज राजस्थान यूटीबी नर्सेज़ एसोसिएशन (UTB) की ओर से प्रदेश सचिव उवेश अली भाटी एवं श्री राकेश कड़वासरा के नेतृत्व में एसपी मेडिकल कॉलेज , बीकानेर द्वारा जारी आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
पूर्व में चिकित्सा विभाग की RTI के तहत यह स्पष्ट किया गया था कि बीकानेर सीएमएचओ के के द्वारा सिर्फ सामान्य और ओबीसी वर्ग के यूटीबी हमे मिले थे , इसलिए उन्हीं वर्गों के स्टाफ को रिलीव सीएमएचओ के लिए किया गया ,
उस समय SPMC की संयुक्त मेरिट नहीं बनाई गई थी, केवल PBM से ही कर्मियों को हटाया गया था।, और सीएमएचओ के लिए कार्यमुक्त किया गया
अब जब SPMC के प्राचार्य के पसंदीदा लोगों की बारी आई है, तो एक नया आदेश निकालकर यह कहा जा रहा है कि उन्हें CMHO के लिए नहीं, बल्कि SPMC के लिए रिलीव किया जाए। यह पूर्णत: अनुचित और पूर्व नियमों के विपरीत है।
हमारी माँग है कि यह आदेश साफ़ दर्शाता है कि आदेश में मनमानी और भेदभाव किया जा रहा है।
यदि इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो राजस्थान यूटीबी नर्सेज़ एसोसिएशन प्रदेशभर में आंदोलन करेगा।