पूनरासर बालाजी मेले के लिए इन तारीखों को चलेंगी विशेष बसें, महिलाओं और बच्चों को मिलेगी किराये में छूट
The Bikaner News : पूनरासर बालाजी का मेला 30 अगस्त को भरेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार दर्शन करने पहुँचेंगें। ऐसे में महिलों को बड़ा तोहफा मिला है। जानकारी के अंसार बता दे कि 2 दिन महिलाओं को किराये में विशेष छूट मिलने वाली है।
29 और 30 अगस्त को चलेगी विशेष बसें
जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 और 30 अगस्त को विशेष बस सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। महिलाओं और बच्चों के लिए आधा किराया (35 रुपए) ही निर्धारित किया गया है। जबकि पुरुष यात्रियों को पूरा किराया चुकाना पड़ेगा।
मदन सिंह राजपुरोहित को मिली बस संचालन कि जिम्मेदारी
29 और 30 अगस्त को बीकानेर के एमएम ग्राउंड से पूनरासर के लिए विशेष बसें लगातार संचालित होंगी। वहीं, पूनरासर से बसों का संचालन मेला कमेटी और प्रशासन द्वारा सुझाए गए स्थान से किया जाएगा। बसों के संचालन की जिम्मेदारी मेला प्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित (प्रबंधक यातायात) और सतीश आचार्य को दी गई है।
यह रहेगा किराया
- पुरुष श्रद्धालुओं को मेले की यात्रा के लिए पूरा किराया 65 रुपए चुकाना होगा।
- महिलाओं और बच्चों के लिए रियायती किराया 35 रुपए प्रति यात्री रहेगा।