बीकानेर में यहाँ अचानक बजरी खान धंसी, 17 दिन में दूसरी बड़ी घटना
Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा कस्बे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। बता दे कि रविवार को यहाँ अचानक एक बजरी खान धंस गई। इस घटना से वहां एक गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत यह रही कि प्रशासन ने पहले से ही क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर रखी थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
17 दिन में दुसरा बड़ा मामला
जानकारी के अनुसार बता दे कि एक अगस्त को पहली खान धंसने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की थी। नगरपालिका कार्यवाहक ईओ और तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने सिनेमा हॉल के पीछे स्थित खदानों के आसपास के मकान खाली करवाए। उन्होंने वहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए।
नगरपालिका ने खंडर मकानों को कर रखा है चिह्नित
जानकारी के अनुसार बता देखी इस मामले को लेकर प्रशासन पहले ही सचेत है और नगरपालिका ने खतरनाक मकानों को चिह्नित किया। इन मकानों पर चेतावनी लिखी गई कि इनके पास जाने से दुर्घटना हो सकती है।
सैंकड़ों परिवार पर खतरा
जानकारी के अनुसार बता दे कि नोखा में बजरी की पुरानी खानों पर अभी भी सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। बारिश के मौसम में प्रशासन की अपील के बावजूद लोग वहां से नहीं जा रहे। नोखा के 6 वार्डों में सैकड़ों मकान इन्हीं खानों पर बने हैं।