{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सुजानदेसर स्थित श्री अष्टमहालक्ष्मी, आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर में माता लक्ष्मी का जन्मोत्सव 14 सितंबर को मनाया जाएगा।

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, सुजानदेसर स्थित श्री अष्टमहालक्ष्मी, आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर में माता लक्ष्मी का जन्मोत्सव 14 सितंबर को मनाया जाएगा।
 मंदिर के अधिष्ठाता पंडित भाईश्री ने बताया कि पुराणों के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी को माता लक्ष्मी का प्रादुर्भाव हुआ।
    मंदिर के ट्रस्टी प्रहलाद राम गहलोत ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 14 सितंबर को माता लक्ष्मी का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा, उसके उपरांत मंदिर में सायं  5:30 से 7:30 बजे तक छप्पन भोग, माता लक्ष्मी की सजीव झांकी, महाआरती,101 किलो खीर का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
*महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में मनोकामना स्तंभ की स्थापना भी की जाएगी, जिसमें भक्तजन अपनी मनोकामना को लेकर वरण बांधने का कार्य करेंगे, मान्यता के अनुसार जो भक्त वरण (मौली) बांधते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।*
   माता लक्ष्मी के पूजन के अंतर्गत 1008 गुलाब के पुष्पों से लक्ष्मी सहस्त्रनामावली से माता महालक्ष्मी का पुष्पार्चन किया जाएगा।
     आज कार्यक्रम के संदर्भ में बैनर विमोचन एवं तैयारी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रहलादराम गहलोत, पार्षद नंदकिशोर गहलोत,मघाराम गहलोत, राहुल पड़िहार,शंकर गहलोत, राहुल राजपूत,
संतोष देवी,  बेबी देवी, किरण सांखला, सपना तंवर,प्रियंका गहलोत, सुषमा सोलंकी, पूजा तंवर,निधि गहलोत, प्रगति तंवर,गोमती भाटी, संजू गहलोत, आशा कच्छावा,वर्षा गहलोत, राजू गहलोत,संध्या गहलोत, आदि भक्तजन उपस्थित थे।