बीकानेर में कार्यरत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संविदा कार्मिको ने एक दिन का सामूहिक अवकाश रखा
Dec 22, 2025, 23:14 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-आज राज्य व्यापी एनएचएम संगठन की आह्वान पर बीकानेर में कार्यरत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संविदा कार्मिको ने एक दिन का सामूहिक अवकाश रखा एवं जिला कलेक्टर नम्रता मेडम के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मिशन निदेशक nhm को ज्ञापन सोपा जिसमें संविदा कार्मिकों ने यह मांग रखी कि राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सेल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत पात्र कार्मिकों को नियमित पद पर नियुक्ति देने हेतु कार्य वाही करें ज्ञापन देने वालों में संगठन के किशोर व्यास, दीपक गोदारा, चंद्रप्रकाश व्यास,अमित जोशी नारायण भादाणी, मनमोहन व्यास ,महेश पुरोहित, जितेंद्र ,मनीष पुरोहित एवं तमाम बीकानेर के संविदा कार्मिक मौजूद रहे आगामी दिनों में अगर सरकार इनकी मांग नहीं मानती है तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।