{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की पांचवीं कैरम ओर प्रथम चैस प्रतियोगिता का हुआ समापन

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की पांचवीं कैरम ओर प्रथम चैस प्रतियोगिता का हुआ समापन
आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि मारवाड़ी ग्रुप ओर स्व. गंगादास मेमोरियल संस्थान द्वारा आयोजित पांचवीं कैरम ओर प्रथम चैस प्रतियोगिता का समापन ओर  पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 21 सितंबर को स्थानीय सेवगो की बगीची भवन में हुआ।समापन सामरोह के मुख्य अतिथि आदरणीय 
श्री बजरंग लाल जी (मास्टर जी)अध्यक्ष, मावड़िया माता मंदिर ट्रस्ट,वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह, प्रमुख व्यवसायी
श्री जेठमल जी (बाबूलाल जी)अध्यक्ष, श्री श्यामोजी वंशज मूधाड़ा भोजक सेवग प्रन्यास समाजसेवी,पंडित गिरधर जी शर्मा सहायक लेखाधिकारी (सेवानिवृत्त)
श्री दयाशंकर जी शर्मा अध्यक्ष, बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज संघ प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी
श्री विकास जी शर्मा मारवाड़ी ग्रुप
सीए सीमा जी भोजक चार्टर्ड अकाउंटेंटबाफना स्कूल लेखा प्रमुख
स्वाति जी शर्मा (निजी सहायक) शिक्षा विभाग बीकानेर 
रहे।
आयोजन से जुड़े जैनेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 सितंबर से शुरू हुई जिसमें कैरम में पुरुष ओर महिला वर्ग को मिलाकर कुल 167मैच हुवे वही चैस में कुल182मैच हुवे।कमेटी के निलेश शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि कैरम के गर्ल्स अंडर 20 में जिया शर्मा,महिला सीनियर वर्ग में रिंकू शर्मा ,बॉयज अंडर 16 में तेजेश,बॉयज अंडर 24 में तनय शर्मा बॉयज सीनियर वर्ग में सतपाल शर्मा विजेता रहे वहीं चैस में महिला वर्ग में दिया शर्मा, बॉयज अंडर 19 में हिमांशु भोजक, बॉयज सीनियर में राजेंद्र सेवग विजेता रहे।पूरी प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में पवन कुमार शर्मा,भवानी शर्मा, विवेक शर्मा,यश शर्मा,तेजेश शर्मा रहे।मंच संचालन नितिन वत्सस ओर डालीमा शर्मा के द्वारा किया गया।आए हुवे सभी सामाजिक बंधुओ का आभार गणेश शर्मा ओर धन्यवाद शिवरतन जी शर्मा के द्वारा किया गया।इस मौके पर जेठमल जी, एडवोकेट दिलीप शर्मा, मोहित भोजक,जुगल किशोर शर्मा,सौरभ शर्मा,राकेश शर्मा,रेखा शर्मा, सुषमा सेवग,योगिता,आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।