{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर में नशेड़ियों का तांडव जारी,लगातार हो रही है लूट की घटना

 

बीकानेर। शहर में नकबजन और चोरों ने आमजन की नाक में दम रख दिया है। आए दिन राहगीरों से छीना-झपटी की वारदातें हो रही हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रही। शनिवार रात करीब 8:45 बजे मजदूरी कर घर लौट रहे युवक के साथ पांच बदमाश रुपए छीनकर भाग गए। दरअसल, चौखूंटी पुलिया स्वामियों का मोहल्ला निवासी संजय, शनिवार रात करीब पौने नौ बजे मजदूरी कर घर लौट रहा था। तभी पांच युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और जेब में रखे दो हजार रुपए छीनकर भाग गए। पीड़ित संजय के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग दौड़े और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे बच निकलने में सफल रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे शाम से देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।

ये युवक नशे की आपूर्ति के लिए आए दिन राहगीरों से छीना-झपटी करते हैं। स्वामी मोहल्ला निवासी अधिवक्ता मुकेश आचार्य ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सप्ताह भर पहले क्षेत्र की एक महिला अपने पीहर से आते समय टैक्सी में उतर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसका गहना तोड़ लिया। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग गए। महिला ने इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया।