बीकानेर में आज से नही होगा ब्लैकआउट,जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, देश मे भारत पाक सीमा पर चल रहे तनाव के तहत राजस्थान के कई जिलो में ब्लैकआउट लागू था। लेकिन अब भारत-पाकिस्तान
सीजफायर के बाद हालात सामान्य
होने लगे हैं। जिसके बाद सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्टर बताया आज से बीकानेर जिले में ब्लैक आउट नही होगा वही स्थिति में सुधार को देखते हुए कल से एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन भी शुरू।कर दिया जाएगा साथ ही बाजार खुलने लगे हैं।और लोग अपनी दैनिक दिनचर्या पर
लौट रहे हैं।।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश में बताया
जिला कलेक्टर ने नौ मई को दिए आदेश के पहले प्वाइंट में ब्लेक आउट के बारे में ही दिशानिर्देश दिए थे। अब आदेश वापस होने के कारण सोमवार को बीकानेर में ब्लैक आउट नहीं होगा
।विद्युत विभाग, बिजली कंपनी और
स्थानीय निकायों को शाम सात।बजे से सुबह पांच बजे तक बिजली।बंद रखने के आदेश दिए थे। साथ।ही घरों में भी इन्वर्टर से बिजली।बंद रखने के आदेश दिए थे। अब।ये आदेश भी रद्द हो गए हैं। ऐसे में।सामान्य तरह से बिजली का उपयोग किया जा सकेगा।