{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद! अलसुबह मंदिर से उड़ा ले गए सोने,चांदी के बर्तन 

4.30 बजे मोहल्ले के कुछ लोगों ने ने मंदिर के ताले टूटे देखें। जिसके तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मिलकर थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
 

Bikaner News : बीकानेर ने इस वक्त की बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।  बता दे की शहर में चोरों की इस हरकत से हर कोई हैरान और आश्चर्यचकित हो गया। अब चोरों ने मंदिर को निशाना बनाना शरू कर दिया है।  


अलसुबह दिया वारदात को अंजाम 

बता दे की अब इंद्रा कॉलोनी भेरुजी मंदिर के पास पंच मंदिर में देर रात 3.30 बजे चोरी हो गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में से सोने-चांदी के बर्तन, छत्र और ठाकुर जी के गहने चोर चुरा कर ले गए।


लोगों ने देखा मंदिर का टुटा ताला 


 बता दे की सुबह 4.30 बजे मोहल्ले के कुछ लोगों ने ने मंदिर के ताले टूटे देखें। जिसके तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मिलकर थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीँ बताया जा रहा है की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जो पुलिस के लिए काम को कुछ आसान कर देगी।  जिससे चोर जल्द पकड़ में आयंगें।