{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में चोरों का आंतक, चंद मिनटों में ले उड़े 41 लाख के जेवर 

 

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहाँ चोरों के आंतक से आमजन परेशान होने को मजबूर हो चुके है।  ताजा जानकरी के अनुसार बता दे की बीकानेर के दंतौर में चोरों ने घर में घुसकर करीब 41 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवर पर हाथ साफ़ कर दिए।  जिसके बाद इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया। 


चालीस तोला सोना और 31 तोला चांदी

जानकारी के अनुसार बता दे की सोमवार देर रात दंतौर में चोरों ने मनीराम डारा के घर में घुसकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। घर की खिड़की को तोड़कर चोर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात निकाल लिए। 

मनीराम डारा के घर पर हुई इस चोरी में चालीस तोला सोना और 31 तोला चांदी चोर ले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉग स्क्वायड भी आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। 


माना जा रहा है कि चोरी करने वाले दो जने थे। खिड़की के पास से आगे तक दो तरह के पैरों के निशान चल रहे हैं।

पुलिस पहुंची मोके पर 

दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाई है। जो घर के अंदर ओर बाहर छानबीन कर रही है। दंतौर पुलिस को मौके से पैरों के पदचिन्ह मिले हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। जिसके आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।