{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर से सिर्फ 144 किलोमीटर दूर 211 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ये जलाशय, रेत के धोरों में होगा गोवा सा एहसास 

बीकानेर से 144 किलोमीटर दूर 211 करोड़ रुपए से ऐसा जलाशय तैयार किया गया है जिसमें कई झीलें समाहित हो जाएं। इस की खूबसूरती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है क्योंकि रेत के धोरों के बीचों बिच यह जलाशय बना है।
 

Rajasthan News : बीकानेर के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की जिले के लोगों को अब धोरों पर अब आपको गोवा जैसा नजारा मिलने वाला है। 

211 करोड़ रुपए से जलाशय तैयार

जानकारी के अनुसार बता दे की बीकानेर से 144 किलोमीटर दूर 211 करोड़ रुपए से ऐसा जलाशय तैयार किया गया है जिसमें कई झीलें समाहित हो जाएं। इस की खूबसूरती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है क्योंकि रेत के धोरों के बीचों बिच यह जलाशय बना है।  लोगों को अब अपनी धरती पर गोवा जैसा एहसास होने वाला है। ये वही झील है जिससे हर घर नल कनेक्शन योजना के लिए पानी दिया जाएगा। झील अब इसलिए चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि आधा पानी भरे जाने के बाद इसकी खूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे है। 


2000 एमसीएफटी क्षमता वाला जलाशय 

बता दे की इस कदम से एक टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा वहीँ आरडी 507 और 750 हेड बीकानेर जिले में हैं। इससे जिए के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगें। ख़ास बात यह है जिले के लोगों को घूमने के लिए एक फेवरेट टूरिस्ट प्लेस भी मिलेगा जिससे आप फॅमिली के साथ समय स्पेंड कर सकते है।

जानकारी के अनुसार बता दे की 2000 एमसीएफटी क्षमता वाला जलाशय आधा भर गया है। यानी करीब 1000 एमसीएफटी पानी एकत्र हो गया। अब लोग वहां दूर-दूर से जाने लगे हैं। इसी झील के पानी से हर घन नल कनेक्शन योजना को सालभर पानी दिया जाना है। संकट में बीकानेर शहर को भी पानी इस जलाशय से मिल सकेगा।

बीकानेर इस जलाशय के बारे कुछ रोचक तथ्य 

जलाशय का बेड लेवल 173.48 मीटर
एफएसएल ऑफ कैनाल 179.59 मी.
फुल रिजर्ववायर लेवल 176 मी.
पानी की भराव क्षमता- 2000 एमसीएफटी
खर्च 211 करोड़ रुपए
जलाशय के आसपास सड़क की लंबाई 15 किलाेमीटर