{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इन थाना क्षेत्र में डोडा-पोस्त सहित तीन युवक गिरफ्तार 

 

बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत डीएसटी ने गंगाशहर पुलिस के साथ मिलकर एक ओर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस ने तीन जनों को डोडा सहित पकड़ा है। पकड़े गये आरोपी सर्वोदय बस्ती निवासी 19 वर्षीय सदीक,19 वर्षीय फरमान व 24 वर्षीय गणेश बारूपाल है।जिनके कब्जे से करीब 23 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ हैं। आरोपी नीमच से डोडा पोस्त लेकर बीकानेर आए थे। वे पुलिस के डर से भीनासर नोखा रोड़ पर बस से उतर गए।

डीएसटी ने मुखबिर की सूचना पर गंगाशहर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ लिया।कार्रवाई करने वाली डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल महावीर,कानदान,करणपाल एफसी,राजेंद्र एफसी शामिल थे।