बीकानेर में यहां दर्दनाक हादसा! करंट लगने से 43 वर्षीय व्यापारी की मौत
Oct 6, 2025, 16:35 IST
The Bikaner News : करंट की चपेट में आने से गोपाल भाटी मौके पर अचेत होकर गिर गया, जिसे परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई।
मृतक की पहचान मुरली मनोहर मैदान के पास रहने वाला 43 वर्षीय गोपाल भाटी के रूप में हुई। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल भाटी पापड़ का काम करता था।
अपनी लॉडबॉडी टैक्सी में पापड़ तुलाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा रखा हुआ था, कांटे का तार कहीं से कटकर टैक्सी की बॉडी के टच गया, जिससे पूरी टैक्सी में करंट दौड़ गया।
करंट की चपेट में आने से गोपाल भाटी मौके पर अचेत होकर गिर गया, जिसे परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।