{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में दर्दनाक हादसा! ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

 

The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है।  बता दे कि जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मूंडसर मार्ग रेलवे ब्रिज बेलासर की है।

मृतक के भाई राजू सिंह निवासी बेलासर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार उसका भाई शिव सिंह शाम को खेत जा रहा था। इस दौरान रेलवे ब्रिज के पास वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।