{"vars":{"id": "125777:4967"}}

ट्रोमा सेंटर एवं उपजिला अस्पताल निर्माणकार्य शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर डूंगरगढ़, ट्रोमा सेन्टर निर्माण संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक धरना जारी है धरने के आज 149 वे दिन ट्रोमा सेंटर और उपजिला अस्पताल का निर्माण कार्य चालू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।

आपको बता दे राज्य सरकार के द्वारा एक कमेटी बनी हुई थी उन्होंने ने धरनार्थियों को आश्वासन दिया था कि आगामी 8 मार्च 2025 को ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा लेकिन आज दिनांक 11.03-2025 तक राज्य सरकार निर्माण कार्य व प्रशासन की तरफ से कोई जबाब नही दिया जा रहा है। भाज मुख्यमन्त्री को इस मामले में ज्ञापन दिया गया। साथ ही होली के बाद बडे आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी है।

ज्ञापन देने में राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, रामकिशन गावड़िया, प्रकाश गाँधी, विजयपाल भुवाल
राजाराम गोदारा, रवि सोहनलाल महिमा, राजेन्द्र प्रमाद महर्षि, आदुराम बाळा, भवरलाल प्रजापत, भागुराम जाखड़, अयुव तंवर, रामनिवास इत्यादी अन्य लोग उपस्थित रहे।